माइक्रोसाफ्ट में छंटनी का साया
नई दिल्ली | संवाददाता: माइक्रोसाफ्ट और नोकिया बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों की छंटनी से लगभग 20 हजार लोग प्रभावित होंगे. अकेले नोकिया में ही 6 हज़ार लोग नौकरी से बाहर किये जा सकते हैं.
आने वाली खबरों पर यकीन करें तो माइक्रोसाफ्ट ने अब तक की सबसे बड़ी छंटनी की घोषणा की योजना बनाई है और यह भारतीय मूल के कार्यकारी सत्य नडेला के पद-भार ग्रहण के बाद से कर्मचारियों की छंटनी का पहला मौका होगा.
गौरतलब है कि नडेला ने पिछले सप्ताह कर्मचारियों के लिए जारी चिट्ठी में सांगठनिक बदलाव का संकेत दिया था. न्यूयार्क टाइम्स की खबर के मुताबिक माइक्रोसाफ्ट की गुरूवार को छंटनी की घोषणा करने की योजना है और यह अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी. इससे पहले 2009 में सबसे अधिक संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हुई थी जबकि 5,800 लोग इससे प्रभवित हुए थे.
नडेला ने अपनी चिट्ठी में कहा था कि माइक्रोसाफ्ट जुलाई में संगठनात्मक बदलाव की घोषणा करेंगे. माना जा रहा है कि यह संकेत असल में कर्मचारियों की छंटनी से ही जुड़ा हुआ है.