एमएच370: पानी के नीचे 80 फीसदी खोज पूरी
कैनबरा | एजेंसी: ब्ल्यूफिन-21 ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हिकल(एयूवी) ने मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच 370 के लिए पानी के भीतर 80 फीसदी खोज पूरी कर ली है.
संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) ने मंगलवार को बताया कि अभी तक लापता विमान का कोई संकेत नहीं मिला है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जेएसीसीस ने मंगलवार को बताया, “खोज जारी रहेगी. इस समय हम अमने अंतर्राष्ट्रीय साथियों के साथ गहन परामर्श कर रह रहे हैं.”
ब्ल्यूफिन-21 सोमवार को पानी के भीतर के खोजी इलाके में आठवां मिशन पूरा कर, नौंवें मिशन में प्रवेश किया.
जेएसीसी के मुताबिक, इस मिशन को पूरा करना महत्वपूर्ण है, ताकि वे एमएच 370 का अंतिम स्थान पानी के अंदर होने की पुष्टि कर सकें या इसे नकार सकें.
जेएसीसी ने कहा, “यह विमान में सवार यात्रियों के परिवारों के लिए भी स्पष्ट तौर पर महत्वपूर्ण है.”
इसने बताया कि खराब मौसम के चलते मंगलवार को योजनाबद्ध हवाई खोज रोक दी गई है.
मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच 370 आठ अप्रैल को बीजिंग से कुआलालंपुर के लिए रवाना होने के एक घंटे बाद लापता हो गया था. इसमें 227 यात्री सवार थे .