मलेशियाई विमान की तलाश जारी
पर्थ | एजेंसी: मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान के खोजी अभियान में मंगलवार को 11 सैन्य विमान, तीन नागरिक विमान और 14 जहाज मदद करेगा.
यह जानकारी ज्वाइंट एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विमान की तलाशी का इलाका 77,580 वर्ग किलोमीटर तय किया गया है और दिनभर अच्छे मौसम की संभावना व्यक्त की गई है.
जेएसीसी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया का ओसन शील्ड पोत दक्षिणी हिस्से तथा चीन का हैक्सुन 01 व ब्रिटेन का एचएमएस इको दक्षिणी हिस्से में समुद्र के अंदर खोज कर रहा है.
माना जा रहा है कि मलेशिया विमान दुर्घटनाग्रस्त हो कर दक्षिणी हिंद महासागर में डूब गया है. हालांकि, सात मार्च को आधी रात के बाद लापता हुए इस विमान का मलबा बरामद नहीं हुआ है.