खेल

मेक्सिको में ड्रा का जश्न

मेक्सिको सिटी | एजेंसी: फीफा विश्व कप के तहत मंगलवार को खेले गए ग्रुप मैच में ब्राजील को ड्रॉ पर रोकने के बाद मेक्सिको सिटी के लोगों ने इसका खूब जश्न मनाया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ब्राजील के शहर फोर्टालेजा के कास्टेलाओ स्टेडियम में ड्रा हुए इस मैच के बाद मेक्सिको को दूसरे चरण में पहुंचने में कोई खास मदद भले ना मिले लेकिन इस प्रदर्शन से मेक्सिको के प्रशंसक खुश हैं.

मेक्सिको को अगला मैच क्रोएशिया के खिलाफ सोमवार को खेलना है जिससे यह फैसला होगा कि टीम अगले दौर चरण में पहुंचती है या नहीं.

मेक्सिको सिटी के एक किराना दुकान के मालिक ने कहा, “यह लाजवाब मुकाबला था. दरअसल मेक्सिको जीत की हकदार थी.”

इस दुकान में के बीच में टीवी सेट लगाया गया था ताकि कर्मचारी और आने वाले ग्राहक मैच देख सकें.

माटिल्डे नाम की एक महिला ने कहा, “यह काफी रोचक मैच था जहां मेक्सिको के खिलाड़ियों ने ब्राजील के खिलाफ बेहद अच्छा खेला.”

वहीं शहर के एक टैक्सी ड्राइवर इर्नेस्टो ने कहा, “गोलकीपर गिर्लेमो ओचोहा का शुक्रिया. जब भी ब्राजील के खिलाड़ी गेंद लेकर मेक्सिको के गोलपोस्ट के करीब आते मेरा दिल घबराने लगता. वहीं जब भी हमारी टीम ब्राजील की ओर बढ़ती, मेरा उत्साह भी बढ़ जाता.”

मेक्सिको के खेल विश्लेषक और टीवी चैनलों ने भी गोलकीपर ओचोहा के प्रदर्शन की खूब सराहना की.

हजारों प्रशंसक इस मैच को बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए मेक्सिको सिटी के एक मुख्य चौक पर जमा हुए थे. मैच के खत्म होने के बाद प्रशंसको ने जश्न के दौरान इस टीवी स्क्रीन को भी तोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!