बाज़ार

kotak mahindra में ING vyasya का विलय

मुंबई | एजेंसी: आर्थिक क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिये कोटक महिन्द्रा तथा आईएनजी वैश्य बैंक का विलय होने जा रहा है. इससे कोटक महिन्द्रा बैंक के 641 ब्रांच तथा आईएनजी वैश्य बैंक के 573 ब्रांच आपस में मिलकर कोटक महिन्द्रा के 1,214 ब्रांच हो जायेंगे. इसी के साथ कोटक महिन्द्रा बैंक के एटीएम की संख्या बढ़ जायेगी. यह जानकारी कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर दी. आईएनजी वैश्य बैंक ने अपने बयान में कहा कि 20 नवंबर 2014 को हुई उसके बोर्ड की बैठक में इस विलय को मंजूरी दे दी गई.

बोर्ड की मंजूरी के मुताबिक यह विलय शेयरों की एक निश्चित अनुपात में अदला-बदली के आधार पर होगा. इसमें कोटक महिंद्रा बैंक के पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 725 शेयरों को आईएनजी वैश्य बैंक के 10 रुपये मूल्य वाले 1000 शेयरों के बराबर रखा गया है.

इस अनुपात के मुताबिक विलय के बाद आईएनजी वैश्य के शेयर धारकों को प्रत्येक 1000 शेयरों के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के 725 शेयर दिए जाएंगे.

इस विलय के लिए हालांकि दोनों बैंकों के शेयरधारकों की मंजूरी और भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी लेनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!