मीडिया ने लोकतंत्र को मजबूती दी: सोनिया
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि मीडिया ने देश के लोकतंत्र का मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है. उन्होने यह बात शनिवार को दिल्ली में देश के अपनी तरह के पहले अत्याधुनिक नेशनल मीडिया सेंटर के उद्धघाटन के दौरान कही.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हितप्रहरी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मीडिया के लिए इसके द्वारा सरकार की नीतियों पर नेकनियती के साथ किए जाने वाली आलोचना का स्वागत है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीतियों की खामियों पर प्रकाश डाले जाने और मीडिया को सरकार की दुश्मन बनने की जरूरत है.
इस मौके पर प्रधानमँत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि 90 के दशक के बाद आर्थिक सुधारों से मीडिया सेक्टर ने भी बहुत तरक्की की है. मीडिया को आर्थिक तरक्की का आइना बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के विकास में मीडिया ने बहुत बड़ा योगदान दिया है.
इस दौरान सोनिया गांधी ने हाल ही में मुंबई में युवा फोटो पत्रकार के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर भी दुख जताया और कहा कि “यह बेहद घटिया अपराध है. मैं बहुत दुखी हूं. ऐसा नहीं होना चाहिए था.”.