BJP की मदद से सरकार नहीं- मायावती
कानपुर | समाचार डेस्क: मायावती ने साफ कर दिया है कि चुनाव में बहुमत न मिलने की स्थिति में भाजपा की मदद से सरकार नहीं बनायेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक जनसभा में कहा बहुमत न मिलने पर हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे. गौरतलब है कि सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि बसपा उत्तरप्रदेश विधान चुनाव में स्पष्ट बहुमत न मिलने पर भाजपा के साथ सरकार बना सकती है. मायावती ने कहा, “हम बीजेपी की मदद से सरकार बनाने की बजाये विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे. एसपी-कांग्रेस के साथ जाने का भी कोई सवाल नहीं है.”
मायावती ने भाजपा तथा कांग्रेस-सपा गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुये कहा, “हार के भय से बीजेपी की नींद उड़ी हुई है. केंद्र सरकार दलितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.”
मायावती ने आरोप लगाया कि आरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है. उन्होंने एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “एसपी-कांग्रेस प्रोन्नति में आरक्षण को प्रभावहीन किया. एसपी को वोट देने से बीजेपी को फायदा होगा.”
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उऩकी सरकार बनने पर किसानों को बकाये का भुगतान किया जायेगा.