मारुति सुजुकी के लाभ में भारी बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली | एजेंसी: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 194.7 फीसदी बढ़ा.
कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 670.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 227.45 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने कहा, “कंपनी के प्रदर्शन को पिछले कारोबारी की साल दूसरी तिमाही में मानेसार में श्रमिकों की समस्या के कारण असाधारण रूप से कम शुद्ध लाभ के आलोक में देखा जाना चाहिए.”
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 10,211.83 करोड़ रुपये रही, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 8,070.11 करोड़ रुपये की बिक्री से 26.5 फीसदी अधिक है.
कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 2,75,586 वाहन बेचे, जो साल-दर-साल आधार पर 19.6 फीसदी अधिक है. इस अवधि में घरेलू बिक्री 15.05 फीसदी अधिक 2,41,562 वाहनों की रही जबकि निर्यात इसी अवधि में 66.6 फीसदी अधिक 34,024 वाहनों का रहा.