विविध

बर्फबारी से मंगल पर बनी घाटियां

वाशिंगटन | एजेंसी : अमेरिकी शोधकर्ताओं का कहना है कि संभवत: प्राचीन काल में हुई बर्फबारी से मंगल ग्रह पर कुछ घाटियों का निर्माण हुआ.

मंगल ग्रह घाटी तंत्र का अस्तित्व इस बात का मजबूत साक्ष्य है कि कभी इस लाल ग्रह पर भी पानी बहता था. बहरहाल इस पानी के स्रोत के बारे में वैज्ञानिकों में अभी भी बहस जारी है.
कुछ का मानना है कि यह जल भूमिगत स्रोतों से आया, वहीं कुछ वैज्ञानिक इसकी उत्पत्ति वर्षा या बर्फबारी मानते हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ब्राउन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का मानना है कि इनमें से कुछ घाटियों का निर्माण पहाड़ों पर से वर्षा या बर्फबारी के बाद बहाव से हुआ.

शोधकर्ताओं ने एक पत्रिका, जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में लिखा है कि उन्होंने मंगल ग्रह पर चार ऐसे स्थानों की पहचान की है, जहां का घाटी तंत्र ऊंचे पहाड़ों के साथ है.

error: Content is protected !!