तकनीक

मरमरे समुद्र के अंदर चलेगी

इस्तांबुल | एजेंसी: तुर्की में समुद्र के अंदर चलने वाली मरमरे ट्रेन को मंगलवार को शुरु कर दिया गया है. मरमरे ट्रेन दो द्वीपो को जोड़ने का काम करेगा. इसमें प्रतिदिन 10 लाख लोग यात्रा करेंगे. एक घंटे में यह ट्रेन 75 बजार यात्रियों को लाने ले जाने का काम करेगा.

तुर्की के राष्ट्रपति अबदुल्ला गुल और प्रधानमंत्री रीसेप तय्यीप एरडोगन ने लगभग 10,000 लोगों की उपस्थिति में ट्रेन पथ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. तुर्की सरकार ने गणराज्य की स्थापना के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह परियोजना शुरू की.

सरकार का उद्देश्य समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन परियोजना के माध्यम से इस्तांबुल के यातायात को आसान बनाना और यात्रियों का समय बचाना है. बहरहाल अपनी तरह की पहली ट्रेन अब तुर्की में चलने लगी है. है न आश्चर्य की बात कि ट्रेन समुद्र के अंदर चलेगी. वास्तव में मरमरे समुद्र के अंदर बनाये गये टनल में ही चलेगी.

error: Content is protected !!