राष्ट्र

कांग्रेस का खूनी पंजा कहना मोदी को महंगा पड़ा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में हुए चुनावी सभा में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को खूनी पंजा कहना मोदी को महंगा पड़ रहा है. कांग्रेस ने मोदी के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी है.

गौर तलब है कि मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि ‘यदि आप चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के ऊपर किसी खूनी पंजे का साया न पड़े तो आप सभी कमल पर बटन दबाना और राज्य को खूनी पंजे से बचाना’.

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को भेजे पत्र में कांग्रेस ने मोदी के बयान को ‘असंयमित, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक’ बताया है. कांग्रेस के अनुसार चुनाव चिन्ह को खूनी पंजा कह कर मोदी ने चुनाव आयोग की भी अवमानना की है.

कांग्रेस पार्टी ने कहा, ‘खूनी पंजा शब्द का इस्तेमाल अत्यधिक महत्वपूर्ण और निदंनीय है तथा इसका प्रभाव लोगों को बड़े पैमाने पर कांग्रेस के खिलाफ आतंकित करने के लिए है.’

कांग्रेस का मानान है कि मोदी द्वारा जानबूझकर अनुचित तथा अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया गया है. अपने शिकायत के साथ कांग्रेस ने मोदी के डोंगरगढ़ के भाषण की सीडी तथा अखबार की कतरने भी दी गयी है.

मोदी के बहराइच रैली में यह कहना कि अगला चुनाव सीबीआई तथा इंडियन मुजाहिद्दीन लड़ेगे पर भी कांग्रेस ने आपत्ति की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!