बार्तोली ने जीता विम्बलडन महिला खिताब
लंदन: फ्रांस की मारियन बार्तोली ने जर्मनी की सेबिन लिसिकी को विम्बलडन के महिला सिंग्ल्स फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विम्बलडन टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरी बार पहुँची बार्तोली ने लिसिकी को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-4 के सीधे सेटों में हराया. इससे पहले बार्तोली 2007 में भी फाइनल में पहुँची थीं जहां वीनस विलियम्स ने उन्हें हरा दिया था.
इससे पहले बार्तोली ने गुरुवार को खेले गए महिला सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल मैच में 15वीं सीड खिलाड़ी बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं जर्मनी की लिसिकी ने दूसरे सेमीफाइनल में 6-4, 2-6, 9-7 से चौथी सीड रादवान्सका को मात दी थी.
प्रतियोगिता की खोज मानी जाने वाली लिसिकी ने इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर वन सेरेना विलियम्स को प्री क्वॉर्टर फाइनल में मात देकर बड़ा उलटफेर किया और इसके बाद क्वॉर्टर फाइनल मैच में इस्टोनिया की काइया केनेपी को आसानी से हरा दिया था.