ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

माओवादियों ने ग्रामीण की हत्या की, 123 ग्रामीणों के लूटे मोबाइल

बीजापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कथित माओवादियों द्वारा ग्रामीणों से 100 से ज्यादा मोबाइल फोन लूटने का मामले सामने आया है. बताया जा रहा है कि भारी संख्या में कथित माओवादी गांव पहुंचे थे और ग्रामीणों को इकट्ठा कर उनका मोबाइल फोन जब्त कर अपने साथ ले गए हैं. वहीं पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है.

पुलिस का कहना है कि बस्तर में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार कार्रवाई से माओवादी बौखला गए हैं. बौखलाहट में माओवादी ग्रामीणों को प्रताड़ित कर रहे हैं.

बताया गया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम दुलेड़ में भारी संख्या में हथियार बंद माओवादी पहुंचे और ग्रामीणों से अपना मोबाइल फोन लाकर जमा करने का फरमान जारी किया.

दहशत में ग्रामीणों ने एक-एक कर अपना मोबाइल फोन जमा कर दिया.

ग्रामीणों के अनुसार माओवादी गांव से 123 मोबाइल फोन ले गए हैं.

माओवादियों को शक था कि ग्रामीण, मोबाइल की मदद से पुलिस को उनके मूवमेंट की सूचना देते हैं. फिलहाल सभी फोन बंद हैं.

इससे पहले गुरुवार की रात माओवादी, दुलेड़ गांव के ही मड़कम हड़मा को घर से बाहर निकाल कर अपने साथ ले गए थे. जिसके बाद युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर उसे मार डाला. शुक्रवार को उसका शव गांव से कुछ दूर पड़ा हुआ था.

9 दिनों में 6 की हत्या

कथित माओवादियों ने पिछले 9 दिनों के अंदर सुकमा और बीजापुर जिले में 6 ग्रामीणों की पुलिस मुखबिर के शक में हत्या कर दी है.

माओवादियों ने 6 दिसंबर को भाजपा समर्थित दो पूर्व सरपंचों की हत्या की थी.

इसके बाद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मार डाला था.

फिर एक महिला की उसके पति के सामने ही हत्या कर दी थी.

उसके बाद एक भाजपा नेता और अब एक ग्रामीण की हत्या कर दी है.

error: Content is protected !!