माओवादियों ने की भाजपा नेता की हत्या
बीजापुर | संवाददाताः छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में माओवादियों ने एक और भाजपा नेता की हत्या कर दी.
भाजपा नेता मांडो राम कुड़ियाम भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे.
संदिग्ध माओवादी मंगलवार को उन्हें घर से उठाकर अपने साथ ले गए और देर रात उनकी हत्या कर दी.
माओवादियों ने उन पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है.
पिछले सप्ताहभर के अंदर माओवादियों ने 5 लोगों को मार डाला है. जिसमें भाजपा समर्थित दो पूर्व सरपंच, एक आंगनबाड़ी सहायिका और ग्रामीण महिला शामिल है.
बीजापुर पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता मांडो राम कुड़ियाम कुटरू थाना क्षेत्र के सोमनपल्ली गांव के रहने वाले थे.
मंगलवार देर शाम वह अपने घर में आराम कर रहे थे, उसी दौरान सादे कपड़े में कुछ माओवादी उनके घर पहुंचे और उन्हें उठाकर अपने साथ जंगल की ओर ले गए.
उसके बाद देर रात उनकी हत्या कर शव को गांव के तोयनार चौक के पास लाकर फेंक दिया.
शव के पास माओवादियों ने पर्चा फेंककर भाजपा के लिए काम करने और पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है.
माओवादियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.
घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सप्ताहभर के अंदर पांच हत्याएं
बीजापुर जिले में माओवादियों पर हो रहे लगातार कार्रवाई से माओवादी बौखला गए हैं. जिसके विरोध में लगातार ग्रामीणों को मार रहे हैं.
सप्ताहभर के अंदर नक्सली पांच लोगों की हत्या कर चुके हैं.
माओवादियों ने 6 दिसंबर को दो पूर्व सरपंचों की हत्या की थी.
इसके बाद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए मार डाला.
फिर एक महिला को उसके पति के सामने ही हत्या कर दी.
अब भाजपा नेता की हत्या कर दहशत फैलाने की कोशिश की है.
आईईडी विस्फोट, 2 जवान घायल
इधर बीजापुर में ही आईईडी विस्फोट से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं.
बताया गया कि मंगलवार को जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी जवान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपटे आ गए.
विस्फोट से गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना की पुष्टि एसपी बीजापुर, जितेंद्र यादव ने की है.