माओवादियों द्वारा अपह्रत छात्र रिहा
रायपुर |संवाददाता: बस्तर से अपह्रत पुणे के तीन छात्रों को माओवादियों ने रिहा कर दिया है. सूत्रों के अनुसार इन छात्रों को चिंतलनार के पास रिहा किया गया है.
इससे पहले पुलिस ने इन छात्रों का रिहाई तक दक्षिण बस्तर में अपने सारे ऑपरेशन बंद करने की घोषणा की थी.
गौरतलब है कि पुणे में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे बिलाश वकाले, आदर्श पाटिल और श्रीकृष्ण शेवाले 20 दिसंबर को साइकिल से शांति अभियान पर निकले थे. इन तीनों को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडीशा के उन इलाकों का दौरा करना था, जो माओवाद प्रभावित हैं. छात्रों का कहना था कि वे इस यात्रा से देश भर में शांति का संदेश देना चाहते हैं.
इसी यात्रा के दौरान बीजापुर के पास माओवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था और उनके सारे फोन बंद मिल रहे थे.