छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

नारायणपुर में 4 माओवादी मारे गये

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस ने 4 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार मारे गये लोगों में एक महिला भी शामिल है.

पुलिस के अनुसार नारायणपुर ज़िला पुलिस की एक टीम माओवादियों के ऑपरेशन के लिये निकली थी. रविवार की दोपहर नारायणपुर में गुमियाबेड़ा के जंगलों में माओवादियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई.

लगभग घंटे भर तक चली इस मुठभेड़ के बाद माओवादी वहां से बच कर निकलने में कामयाब हो गये. इसके बाद मौके पर सर्चिंग के दौरान पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों के शव बरामद किये. इन चार में से दो की पहचान माओवादी कमांडर रत्ती और सोमडू के तौर पर हुई है.

संदिग्ध माओवादी रत्ती को लेकर पुलिस ने दावा किया कि वह 20 से अधिक वारदात में शामिल था. रत्ती पर पांच लाख रुपये का इनाम था.

इसी तरह एरिया कमेटी मेंबर सोमडू राम की भी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.

पुलिस ने मौके से एक इंसास रायफल, एक थ्री नॉट थ्री रायफल और दो 12 बोर रायफल भी बरामद की है. नारायणपुर पुलिस ने इस मुठभेड़ में कुछ और माओवादियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका से इंकार नहीं किया है.

error: Content is protected !!