माओवादी जनअदालत में 6 की हत्या
जमशेदपुर | विशेष संवाददाता: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सीपीआई माओवादी की कथित जन अदालत में मारे गये 6 ग्रामीणों की लाश मिलने के बाद से जिले भर में तनाव का माहौल है. इन 6 गांव वालों को चार दिन पहले सीपीआई माओवादी के लोगों ने अगवा कर लिया था और बाद में जन अदालत लगा कर उनकी हत्या कर दी थी.
मामला पश्चिमी सिंहभूम के टेबो थाना के मनमारू गांव का है. इस गांव के सामू बोदरा और हांगरा मुंडई की हत्या कर दी गई थी. दोनों ही माओवादी समर्थक थे. इसके बाद माओवादियों ने गांव के हिदू ओडिया, लिठा ओडिया, बांदिया ओडिया, मांगू ओडिया, सेलाया ओडिय़ा और दांगे पुरती का अपहरण कर कथित जन अदालत लगा कर उनकी हत्या कर दी थी.
संयुक्त पुलिस बल के लोगों ने तलाशी अभियान चला कर इन शवों को बरामद किया. इन सभी की लाश मनमारु गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर सोनुवा थाना क्षेत्र के सबाउली टोला के पास के पहाड़ पर मिली. माओवादियों ने इन सभी 6 लोगों की लाश को पहाड़ पर बने गड्ढे में डाल दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस बल के साथ दो बार माओवादियों की मुठभेड़ की भी खबर है.