बस्तर में मुठभेड़, 9 माओवादी मारे गए
दंतेवाड़ा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 9 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.
पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.
पुलिस के अनुसार जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. सर्चिंग के दौरान 3 सितंबर को प्रात 10:30 बजे से लगातार कई घंटों तक पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
पुलिस के अनुसार अभी तक सर्च अभियान में 9 वर्दीधारी और हथियारबंद नक्सलियों के शव की हुई बरामदगी हुई है.
पुलिस ने मौक़े से भारी मात्रा में एसएलआर, 303 राइफ़ल, 315 बोर हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद करने का दावा किया है.