यात्री बस पर माओवादी हमला
जगदलपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में माओवादियों ने एक यात्री बस को विस्फोट कर के उड़ाने की कोशिश की. इसके बाद माओवादियों ने बस पर गोलीबारी भी की. बस में ज़िला पुलिस के जवान बड़ी संख्या में सवार थे, जो धौड़ाई थाना जा रहे थे.
माओवादियों के इस हमले में कम से कम चार यात्री घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये नारायणपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक सीडी तिर्की के अनुसार ज़िला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर धौड़ाई इलाके में जा रही इस यात्री बस में ज़िला पुलिस के कई जवान सवार थे. माना जा रहा है कि पुलिस के जवानों को निशाना बनाने के लिये ही माओवादियों ने यह हमला किया था.
बस जब राकसनाला पहुंची, संदिग्ध माओवादियों ने बम से बस पर हमला किया. इसके बाद बस पर गोलीबारी भी की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
नारायणपुर में एक दिन बाद बुधवार को पंचायत के चुनाव हैं, जिसका माओवादियों ने बहिष्कार कर रखा है.
इधर बीजापुर ज़िले के आवापल्ली में भी माओवादियों के प्रेशर बम की चपेट में आ कर सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.