छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

माओवादी हमले में असिसटेंट कमांडेंट की मौत

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सुकमा में संदिग्ध माओवादियों के हमले में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट की मौत हो गई. जबकि इस हमले में नौ जवान गंभीर रुप से घायल हो गये.

घायल जवानों को इलाज के लिये रायपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है.

माओवादियों ने ताड़मेटला के जिस इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया है, उसी इलाके में 6 अप्रैल 2010 को सीआरपीएफ के 76 जवान मारे गये थे. यह सुरक्षाबलों पर माओवादियों का सबसे बड़ा हमला माना जाता है.


पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार शनिवार की रात चिंतलनार, बुरकापाल और चिंतागुफा बेस कैंप से कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान चिंतागुफा व चिंतलनार में एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले थे. इसी दौरान माओवादियों ने पहले से लगाई आईईडी में विस्फोट किया, जिसकी चपेट में ये जवान आ गये.

इस विस्फोट के बाद संदिग्ध माओवादियों ने गोलीबारी भी की.

इसके बाद जवानों ने बहादुरी से मुकाबला किया और घायल साथियों को एयरलिफ्ट कर के उन्हें रायपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को तड़के असिसटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव की मौत हो गई.

इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि घायल जवानों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

error: Content is protected !!