माओवादियों ने वाहनों में लगाई आग
नारायणपुर | डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन इस दौरान भी माओवादियों की हिंसक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
शनिवार को संदिग्ध माओवादियों ने आमदेई खदान में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
वहां काम कर रहे लोगों के साथ मारपीट की भी खबर है. ख़बर है कि माओवादियों ने मौके से लोगों के सामान भी छीन लिए.
पुलिस के अनुसार आगजनी की घटना के दौरान खदान के ऊपरी हिस्से में स्थापित सुरक्षाबल के कैंप के जवानों के साथ मुठभेड़ भी हुई. लेकिन माओवादी निकल भागने में कामयाब रहे.
बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ महीनों में माओवादियों ने लगातार निर्माण कार्य में लगे वाहनों को निशाना बनाया है.
यही कारण है कि सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी निर्माण एजेंसियां अपने काम में तेज़ी नहीं ला पा रही हैं.