छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पिकअप पलटा, एक मज़दूर की मौत, 20 घायल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पिकअप वाहन पलटने से एक मज़दूर की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों के घायल होने की ख़बर है.

पुलिस के अनुसार खैरझीटी गांव के मजदूर एक पिकअप में सवार हो कर सारंगढ़ जा रहे थे. उसी समय जंगल रोड पर तेज़ रफ़्तार के कारण पिकअप पलट गई.

रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि पिकअप में सवार मज़दूर दूर-दूर तक जा गिरे.

इस दुर्घटना में सारंगढ़ के रहने वाले 45 साल के छबिलाल जोल्हे की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 20 लोग घायल हो गए.

इस हादसे में गंभीर रुप से घायल 6 मजदूरों, रामसिंह साहू, ओम प्रकाश साहू, राम गुलाल, गीता मैत्री, सीमा मुंडा और रिया सिदार को रायगढ़ के ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अन्य 14 घायलों को बरमकेला ​​​​​सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

इधर ज़िला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 25 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.

मई के महीने में इसी तरह कबीरधाम के बहपानी गांव के पास एक पिकअप के खाई में गिरने से, तेंदूपत्ता तोड़ने गए 18 बैगा आदिवासी मज़दूरों की मौत हो गई थी.

मारे जाने वाले सभी मज़दूर सेमराहा गांव के रहने वाले थे.

error: Content is protected !!