राष्ट्र

विकास के लिए राजनीतिक स्थिरता जरूरी: मनमोहन

नई दिल्ली | एजेंसी: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि समृद्धि और विकास को हासिल करने के लिए भारत को राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा का महौल बनाना होगा.

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “यदि हम भविष्य में भी वैसी ही प्रगति हासिल कर सकते हैं जैसी पिछले दशक में की थी तो वह दिन दूर नहीं जब भारत गरीबी, भूख, बीमारियों और अज्ञान से मुक्त होगा.”

उन्होंने कहा कि भारत संपन्न होगा और इसके सभी नागरिक धर्म, जाति, क्षेत्र या भाषा के भेदभाव के बगैर उसमें बराबर के साझेदार होंगे.

उन्होंने कहा, “इसके लिए हमें राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा का माहौल बनाना होगा. आइए हम सब मिलकर ऐसा भारत बनाने के लिए खुद को फिर से समर्पित करें.”

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भारत जैसे आधुनिक, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष देश में संकीर्ण और सांप्रदायिक विचारधाराओं के लिए कोई जगह नहीं है.

उन्होंने कहा, “ऐसी विचारधाराएं हमारे समाज को विभाजित और लोकतंत्र को कमजोर करती हैं. हमें उन्हें बढ़ने से रोकना चाहिए.”

error: Content is protected !!