मांझी सरकार को राजद का समर्थन संभव
पटना | एजेंसी: बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) की सरकार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बाहर से समर्थन दे सकता है. राजद के विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने गुरुवार को कहा कि जद (यू) सरकार का नेतृत्व कर रहे जीतन राम मांझी महादलित समुदाय से आते है, इस कारण उन्हें समर्थन मिलना चाहिए.
पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता सिद्दीकी ने कहा, वैसे तो जद (यू) को विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल है, लेकिन उनकी व्यक्तिगत राय है कि बिहार में मांझी की सरकार को इस समय बाहर से समर्थन मिलना चाहिए. आगे गुण और दोष देखने के बाद विचार किया जाए.
सिद्दीकी ने कहा, “ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं. पार्टी विधायक दल की बैठक शाम को होगी, उसके बाद औपचारिक निर्णय लिया जाएगा.”
बिहार विधानसभा में राजद के 21 विधायक हैं, जबकि तीन बागी विधायकों ने बिहार विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है.
उल्लेखनीय है, कि बिहार में जद (यू) के 117 विधायक हैं, जबकि दो निर्दलीय और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) के विधायकों का समर्थन उसे प्राप्त है. कांग्रेस ने भी जद (यू) सरकार को बाहर से समर्थन देने की घोषणा की है.
बिहार विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार को बुलाया गया है, जिसमें जीतन राम मांझी सरकार बहुमत साबित करेगी.