मनीष सिसौदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री?
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: मनीष सिसोदिया दिल्ली में उप मुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसका फैसला पार्टी स्तर पर हो भी चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल अपने सबसे करीबी सहयोगी मनीष सिसौदिया को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दे सकते हैं. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल सदस्यों पर फैसला लगभग हो चुका है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह फैसला कौशांबी स्थित केजरीवाल के आवास पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति में बुधवार रात लिया गया.
मंत्रिमंडल में जिन्हें शामिल किया जाना है, उनमें सत्येंद्र जैन, आदर्श शास्त्री, सौरभ भारद्वाज, जितेंद्र तोमर, कपिल मिश्रा, संदीप कुमार और असीम अहमद खान हैं.
राम निवास गोयल को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है और वंदना कुमारी उपाध्यक्ष हो सकती है.
आप की पिछली सरकार में सिसौदिया शिक्षा, लोक निर्माण विभाग मंत्री, शहरी विकास और निजी इकाई मंत्री रहे थे. केजरीवाल शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.