हिंसा में झुलस रहे मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने आखिरकार मांगी माफी
नईदिल्ली| डेस्कः मणिपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जनता से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. मैं बहुत अफसोस महसूस कर रहा हूं और राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं कि जो कुछ भी पिछले तीन मई से लेकर आज तक हुआ है, उसके लिए राज्य की जनता से माफी चाहता हूं.
सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि इस दौरान कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. मुझे इसका दुख है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों में शांति की दिशा में जो प्रगति हुई है उसे देखकर मुझे उम्मीद है कि 2025 में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी समुदायों से अपील की है कि जो कुछ भी हुआ उन सभी पिछली गलतियों को हमें भूलना होगा और एक नई शुरुआत करनी होगी. हमें एक शांतिपूर्ण और समृद्ध मणिपुर की दिशा में आगे बढ़ना है और हम सभी को मिलकर एक साथ रहना है.
बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर में शांति बहाल की जा रही है और एकमात्र समाधान चर्चा और संवाद में है, जिसे केंद्र सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है. केंद्र ने पहाड़ी और घाटी जिलों की सीमा से लगे संवेदनशील क्षेत्रों में बलों को तैनात किया है, जिससे परिधीय क्षेत्रों में गोलीबारी की घटनाओं में कमी आई है.
सीएम ने कहा कि मणिपुर में मई से कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा जारी है. जिसमें अब तक सैकड़ों लोग मारे गए हैं. सीएम ने बताया कि मणिपुर में मई 2023 से अक्टूबर 2023 तक गोलीबारी की 408 घटनाएं दर्ज की गईं. नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक 345 घटनाएं हुईं. मई 2024 से अब तक 112 घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि, राज्य में पिछले महीने से शांति है. हिंसा की कोई घटना नहीं हुई. सरकारी दफ्तर रोजाना खुल रहे हैं और स्कूल में बच्चों की तादाद बढ़ रही है.
सिंह ने यह भी कहा कि राज्य के शस्त्रागारों से लूटे गए 6,000 हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों में से 3,000 से अधिक हथियार बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 625 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं.