ममता करेंगी नेताजी की फाइले सार्वजनिक
कोलकाता | समाचार डेस्क: ममता बनर्जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइले सार्वजनिक करेंगी. इसकी उन्होंने घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि नेताजी से जुड़ी किसी भी फािल को अब तक सारवजनिक नहीं किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करेगी.
बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से कहा, “नेताजी से संबंधित जो भी फाइलें हमारे पास हैं, उसे सार्वजनिक करने का निर्णय हमने लिया है.”
प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय अबतक नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने से रोकते रहे हैं. ये फाइलें नेताजी के गायब होने की कहानी पर नई रोशनी डाल सकती हैं.