कलारचना

सलमान-शाहरुख-ऐश की लोकप्रियता चीन तक

पणजी | मनोरंजन डेस्क: चीनी जनता तथा भारतीय जनता की पसंद बालीवुड के मामले में एक सी है. चीन में भी बालीवुड के उन्हीं कलाकारों को पसंद किया जाता है जो भारत में लोकप्रिय हैं खासकर सलमान-शाहरुख-ऐश की तिकड़ी. चीनी फिल्म ‘जेन्यूइन लव’ के दो निर्देशकों सिलजाति जाकोब और जिन झांग ने गोवा में चल रहे 45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में गुरुवार को भारतीय फिल्मों की प्रसंशा करते हुए कहा कि सलमान खान, शाहरुख खान एवं ऐश्वर्य राय चीन में बहुत लोकप्रिय हैं. जाकोब ने कहा कि उन्होंने राजकपूर की सभी फिल्में देखी हैं.

निर्देशक सिलजाति जाकोव ने बताया कि यह फिल्म 2009 में हुई एक घटना पर आधारित है और 19 बच्चों को गोद लेने वाले एक परिवार की वास्तविक कहानी है. बच्चे खराब मैसम में खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं.

उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग बहुत ठंडे मौसम में हुई थी और तापमान 0 डिग्री से 5 डिग्री तक था. उन्होंने कहा कि यह फिल्म कठिन परिश्रम और दो वर्षो की सटीक योजना से बनाई गई.

जिन झांग ने हाल में सिनेमा, टीवी और रेडियो के क्षेत्र में भारत के साथ हुए चीन के समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे जल्द से जल्द अगले वर्ष भारतीय निर्दशकों के साथ फिल्में बनाएंगे.

जिन झांग ने हाल में सिनेमा, टीवी और रेडियो के क्षेत्र में भारत के साथ हुए चीन के समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे जल्द से जल्द अगले वर्ष भारतीय निर्दशकों के साथ फिल्में बनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!