RJ से विजय माल्या का इस्तीफा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: विवादों के बीच राज्यसभा की सदस्यता से विजय माल्या ने इस्तीफ़ा दे दिया है. उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की आचार समिति भी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि उनकी सदस्यता समाप्त कर दे देनी चाहिये. बैंकों का करोड़ों रुपये का कर्ज न चुकाकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया था. राज्यसभा सदस्य के रूप में माल्या का यह दूसरा कार्यकाल था.
गौरतलब है कि राज्यसभा की आचार समिति ने माल्या की सदस्यता समाप्त करने की सिफारिश की थी.
माल्या के मुद्दे पर आचार समिति की बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष डॉ. कर्ण सिंह ने कहा था, “हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता समाप्त कर दी जाए.”