माल्या ने मीडिया को कोसा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: विजय माल्या ने मीडिया मालिकों को उन पर किये गये ‘अहसान’ की याद दिलाई है. अपने ट्विटर हैंडल पर देश से भागे उद्योगपति विजय माल्या ने मीडिया को जमकर कोसते हुये अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिये उनके खिलाफ खबरें दिखाने का आरोप लगाया. माल्या ने “….मां मैं नहीं माखन खायो” के अंदाज में बताया कि वे देश से भागे नहीं हैं वरन् वे तो देश से आते-जाते रहते हैं.
Let media bosses not forget help, favours,accommodation that I have provided over several years which are documented. Now lies to gain TRP ?
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) 10 मार्च 2016
कर्ज नहीं चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत से भागे नहीं हैं और उनका देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. राज्यसभा सदस्य माल्या ने ट्विटर पर कहा, “मैं एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी हूं. मैं भारत से बाहर आता-जाता रहता हूं. मैं भारत से भागा नहीं हूं और न ही मैं भगोड़ा हूं. यह बकवास है.”
I am an international businessman. I travel to and from India frequently. I did not flee from India and neither am I an absconder. Rubbish.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) 10 मार्च 2016
माल्या ने कहा कि उनका भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.
उन्होंने साथ ही कहा कि वह भारत के कानून का सम्मान करते हैं और उसका पालन करेंगे.
माल्या ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि मीडिया उनके मामले की सुनवाई करे.
उन्होंने कहा, “एक बार मीडिया किसी पर भी दोष मढ़ने पर उतारू हो जाती है, तो सच्चाई और तथ्य जल कर राख हो जाते हैं.”
Once a media witch hunt starts it escalates into a raging fire where truth and facts are burnt to ashes.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) 11 मार्च 2016
माल्या ने कहा, “मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा हैं कि मुझे अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए. क्या इसका मतलब यह है कि बैंक को पता नहीं है कि मेरे पास कितना धन है और क्या वे संसद में मेरे द्वारा की गई संपत्ति घोषणा को नहीं देख सकते?”
भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 17 बैंकों का कंशोर्टियम 9,000 करोड़ रुपये की देनदारी नहीं चुकाने के मामले में माल्या की गिरफ्तारी चाहता है.
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को माल्या को एक नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है और इससे संबंधित मामले में अगली सुनवाई 30 मार्च को निर्धारित की है.