कलारचना

Bollywood में मुकाम को तलाशती, मल्लिका

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: हालीवुड अभिनेता जैकी चेन के साथ काम करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री होने के बाद भी मल्लिका शेरावत को बालीवुड में सही मुकाम नहीं मिल सका है. मल्लिका का असल नाम रीमा है परन्तु उसने फिल्मों के लिये अपना नाम मल्लिका रख लिया है. मल्लिका का अर्थ होता है रानी, परन्तु मल्लिका शेरावत बालीवुड की रानी न बन सकी. मल्लिका की फिल्म ‘मर्डर’ ने उन्हे अलग पहचान दी है फिर भी मल्लिका उस शिखर तक नहीं पहुंत सकी जिसकी वह हकदार है. हाल ही में मल्लिका ने के.सी. बोकाड़िया की फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में ओम पुरी के साथ अभिनय किया है. जाहिर है कि भंवरी देवी की सेक्स लाइफ पर बनी यह फिल्म उन्हें फिल्म ‘मर्डर’ के समान लोकप्रियता नहीं दिला सकती है. उधर, निर्देशक के.सी. बोकाड़िया अपनी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्लिका शेरावत के काम से काफी प्रभावित हैं. उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में उनकी प्रतिभा का सही उपयोग नहीं किया गया. उन्होंने कहा, “मैं उनकी क्षमता जानता हूं और मैं उनसे बेहतर काम ले सकता हूं. मैं उनसे ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ से भी बेहतर काम ले सकता हूं. मैंने बतौर कलाकार उनमें क्षमता देखी है. वह एटम बम हैं.”

उन्होंने कहा, “उन्हें बॉलीवुड में वह मुकाम नहीं मिला, जितने की वह हकदार हैं.”

error: Content is protected !!