राष्ट्र

मालेगांव धमाका: सभी 9 आरोपी बरी

मुंबई | समाचार डेस्क: मालेगांव सीरियल विस्फोट मामले के सभी नौ आरोपियों को बरी कर दिया गया है. मालेगांव में साल 2006 में सीरियल धमाके हुये थे. इनमें एक आरोपी की मौत हो चुकी है. सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

बचाव पक्ष के वकील नदीम अंसारी ने कहा, “सभी नौ आरोपियों द्वारा दोषमुक्ति के लिए दाखिल अर्जी पर सुनवाई के बाद विशेष मकोका अदालत ने सोमवार दोपहर अपना फैसला सुनाया.”

उन्होंने कहा कि नौ आरोपियों में से एक शब्बीर की कुछ महीने पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी.

वकील अंसारी ने कहा कि बरी किए गए बाकी आठों आरोपियों में नुरुल हुदा, रईस अहमद, सलमान फारसी, फारूख मागदुमी, शेख मोहम्मद अली, आसिफ खान, मोहम्मद जाहिद तथा अबरार अहमद शामिल हैं.

साल 2006 में मालेगांव में हुए विस्फोटों के लिए इन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. विस्फोटों में 37 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. सभी नौ आरोपियों को साल 2011 में जमानत मिल गई थी.

error: Content is protected !!