मलेशियाई विमान की तलाश नए क्षेत्र में शुरू
कैनबरा | एजेंसी: ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि नए विश्वसनीय सुराग मिलने की वजह से मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान की तलाश नए क्षेत्र में की जा रही है.
द न्यूजीलैंड हेराल्ड समाचार पत्र के अनुसार, दक्षिणी हिंद महासागर में मौसम साफ होने की वजह से नए क्षेत्र में मलेशियन एयरलाइन के एमएच 370 विमान की खोज की संभावना बनी है, जो नए सुराग के आधार पर किया जा रहा है. विमान क्वालालंपुर से उड़ान भरने के बाद सात मार्च को आधी रात के बाद लापता हो गया था.
ऑस्ट्रेलियन मैरीटाइम सेफ्टी ऑथोरिटी (एएमएसए) ने कहा कि मलेशिया स्थित अंतर्राष्ट्रीय जांचकर्ताओं की टीम से मिले सुराग के आधार पर तलाश अब पूर्ववर्ती क्षेत्र से 1,100 किलोमीटर उत्तर में किया जा रहा है.
नया तलाशी क्षेत्र पर्थ से लगभग 1,850 किलोमीटर पश्चिम में है.