दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान में 5 भारतीय
हो ची मिन्ह | एजेंसी: मलेशिया एयरलाइंस का लापता विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो वियतनाम के समुद्र में डूब गया. विमान में 239 यात्री सवार थे जिसमें पाँच भारतीय थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना की पुष्टि वियतनाम के फिफ्थ नैवल रिजन के पॉलिटिकल कमिसार रियर एडमिरल नजियो वान फाट ने की
सिन्हुआ के अनुसार, मलेशिया एयरलाइंस ने बताया कि एमएच370 विमान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से शनिवार तड़के चीन के लिए रवाना हुआ था
कुआलालंपुर से स्थानीय समय के अनुसार मध्य रात्रि के बाद 12:21 बजे उड़ान भरने वाला एमएच 370 बोइंग 777-200 विमान को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 6:30 बजे बीजिंग में उतरना था लेकिन उड़ान भरने के दो घंटे बाद उसका नियंत्रण कक्ष से संपर्क खत्म हो गया.
एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक दो नवजात सहित विमान में 227 यात्री सवार थे.
यात्रियों में पांच भारतीयों के अलावा 154 चीनी, 38 मलेशियाई, 7 इंडोनेशियाई, 6 आस्ट्रेलियाई, 4 अमेरिकी, 3 फ्रांसिसी, 2 न्यूजीलैंड के, 2 यूक्रेनी, 2 कनाडाई, 1 रूसी, 1 इतालवी, 1 डच और 1 आस्ट्रियाई शामिल थे.