माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, कई बंदूकें और टिफिन बम बरामद
कोण्डागांव|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान जवानों ने 14 भरमार बंदूकों के अलावा 14 टीफिन बम सहित नक्सल साहित्य व दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम कुंदर तुमड़ीबाल के जंगल में सर्च अभियान पर निकली थी.
इस दौरान जवानों की टीम माओवादियों के एक कैंप तक पहुंच गई. जवानों ने कैंप की तलाशी ली तो वहां 14 भरमार बंदूकें और 14 टिफिन बम मिले.
इसके अलावा कैंप से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान भी मिले हैं. हालांकि इस दौरान कैंप में एक भी माओवादी नहीं मिला.
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके में माओवादी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे.
माओवादी किसी घटना को अंजाम देते, उससे पहले ही जवानों ने उनकी इस योजना को नाकाम कर दिया.
फिलहाल जवान इलाके में सर्च अभियान चला रही है. वहीं पुलिस बरामद हथियारों और विस्फोटकों की जांच कर रही है.
मुठभेड़ में मारे गए थे 5 माओवादी
इससे पहले बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में 5 माओवादियों को मार गिराया था. इनके पास से जवानों को ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए थे.
मारे गए माओवादियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से चार माओवादियों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है.
बताया गया कि मारे गए 4 माओवादियों पर कुल 15 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इनमें डीवीसीएम और पीपीसीएम कैडर के भी माओवादी हैं.
यह मुठभेड़ भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बन्देपारा-कोरणजेड के जंगल में हुई थी.
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क अंतर्गत बंदेपारा के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिली थी.
इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम को माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन के लिए निकाला गया था.
जवान बंदेपारा और कोरणजेड के जंगल में पहुंचे तो पहले से वहां मौजूद माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरू की थी. जिसमें जवानों ने माओवादियों के बड़े लीडर सहित 5 माओवादियों को ढेर कर दिया था.
चार की शिनाख्त, 15 लाख के थे इनामी
पुलिस के मुताबिक मारे गए 5 में से 4 माओवादियों की शिनाख्त हुई है.
उनमें रैनु हेमला डीवीसीएम प्लाटून नंबर 2 का कमाण्डर है. उस पर 8 लाख रुपए इनाम घोषित था.
इसी तरह ज्योति ताती, मद्देड़ एरिया कमेटी, प्लाटून नंबर 11 पीपीसीएम पर 5 लाख रुपए का इनाम था.
रमेश एचाम, मिलिशिया प्लाटून कमांडर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, पर 1 लाख रुपए इनाम था.
वहीं रमेश मिच्चा, मिलिशिया प्लाटून सदस्य नेशनल पार्क एरिया कमेटी पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित था.
एक अन्य मारे गए वर्दीधारी महिला माओवादी की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
तस्वीरः सांकेतिक