ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

कोण्डागांव एथेनॉल प्लांट में समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी शुरू

कोण्डागांव| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में स्थापित हो रहा राज्य का पहला मक्का प्रोसेसिंग प्लांट बन कर लगभग तैयार हो गया है. जनवरी में प्लांट के ट्रायल रन और कमिशनिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए समर्थन मूल्य पर मक्के की खरीदी भी शुरू हो गई है.

मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण और विपणन सहकारी समिति मर्यादित के तहत मक्का की खरीदी की जा रही है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मक्का खरीदी शुरू होने से यहां के किसान खुश हैं.

कोण्डागांव जिले के कोकोड़ी गांव में करीब 15 एकड़ में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट का संचालन मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति द्वारा की जाएगी. अधिकारियों का दावा है कि इस प्लांट में हर दिन 200 मेट्रिक टन मक्के की प्रोसेसिंग होगी. जिससे रोज 80 हजार लीटर एथेनॉल तैयार किया जाएगा.

27 दिसंबर से संस्था के सदस्य किसानों से मक्का खरीदी शुरू कर दी गई है. मक्का खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच की जा रही है.

बताया गया कि प्लांट में उत्पादन शुरू होने के बाद इसमें परिवर्तन किया जाएगा. अभी खरीदी प्लांट स्तर पर ही की जा रही है. आवक बढ़ने के बाद खरीदी के लिए किसानों को टोकन जारी किया जाएगा. खरीदी से संबंधित सामान्य दिशा-निर्देशों की जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.

बताया गया कि मक्के की आपूर्ति के लिए लगभग 50 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है. खरीदी शुरू होते ही किसान अब सीधे अपनी उपज को बेचने पहुंच रहे हैं. किसानों को समर्थन मूल्य 2525 रुपये प्रति क्विंटल तो मिलेगा. इसके अलावा किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में विकासखण्डवार अतिरिक्त राशि देने का भी निर्णय लिया गया है. जिसमें कोण्डागांव एवं माकडी विकासखंड के लिए 40 रुपये प्रति क्विंटल, फरसगांव के लिए 50 रुपये, और केशकाल व बड़ेराजपुर के लिए 60 रुपये दिया जाएगा.

इसके अलावा प्लांट जितना अधिक एथेनॉल तैयार करेगा, उसका लाभांश का हिस्सा भी समय-सयम पर किसानों को मिलेगा. इसके अतिरिक्त किसानों को वार्षिक साधारण सम्मेलन में विकासखंडवार प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी.

error: Content is protected !!