ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

फिर भरा जाएगा महतारी वंदन योजना का फार्म

रायपुर | संवाददाताः महतारी वंदन योजना का लाभ लेने से वंचित प्रदेश की लाखों महिलाओं को बहुत जल्द इस योजना का लाभ मिलने वाला है. सरकार उन महिलाओं को फिर से मौका देने जा रही है, जो किसी कारण से इस योजना का लाभ लेने से छूट गईं थीं. सरकार फिर से महतारी वंदन योजना के पोर्टल को शुरू कर आवेदन मंगाने की तैयारी में है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना का पोर्टल फिर से शुरू किया जाएगा. जो पात्र महिलाएं फार्म भरने से छूट गई हैं, उनको फिर से जोड़ा जाएगा. इस बार एक भी पात्र महिलाएं नहीं छूटे, इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद फार्म जारी किया जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया कि इस वक्त 38 हजार के करीब महिलाओं को योजना की राशि नहीं मिल पा रही है. विभाग द्वारा इनके कारणों का पता लगाया गया है, जिसमें अलग-अलग कारण सामने आए हैं. अधिकांश मामले में बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है. वहीं कई हितग्राहियों का खाता ही बंद बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दूसरा खाता शुरू करने की वजह से उनके खाते में पैसा नहीं जा पा रहा है.

महतारी शक्ति ऋण योजना भी शुरू

प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकार ने महतारी वंदन योजना की तरह ही महतारी शक्ति ऋण योजना भी शुरू की है.

इस नई योजना के तहत महिलाओं को 25 हजार रुपए तक लोन दिया जा रहा है.

हालांकि वर्तमान में जानकारी के अभाव में इस योजना का लाभ महिलाएं अभी नहीं उठा पा रही हैं.

लेकिन जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, महिलाएं खुद ही बैंक पहुंच कर इसके बारे पता कर रही हैं.

बताया गया कि इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है.

जिन महिलाओं को इस खाते में महतारी वंदन योजना की राशि मिलती है, वो स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपए तक का ऋण बिना किसी औपचारिकता के बड़ी आसानी से बैंक से ले पाएंगी.

70 लाख महिलाओं को मिल रहा लाभ

गौरतलब है कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलते हैं.

अब तक सरकार द्वारा मार्च से लेकर दिसंबर तक 10 किश्त जारी की जा चुकी है.

भाजपा ने बीते विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश की विवाहित महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन के तहत 1000 रुपए देने का वादा किया था.

इसके बाद उस चुनाव में इस योजना का जादू ऐसा चला कि भाजपा की एकतरफा जीत हुई.

भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में इस योजना को लागू किया गया. हालांकि इस योजना में कई गड़बड़ियां मिली हैं.

हाल ही में फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन को भी महतारी वंदन योजना का लाभ दिए जाने की खबर सार्वजनिक होने के बाद यह योजना सवालों के घेरे में आ गई थी. इसके बाद सरकार ने कई महिलाओं के खातों में रकम जमा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

error: Content is protected !!