ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

महतारी वंदन : सनी लियोन को 1000 रुपये, खबर के बाद जांच के आदेश

रायपुर | संवाददाता: बस्तर में ‘महतारी वंदन योजना’ की रकम सनी लियोन के नाम से दिए जाने की सीजी खबर की ख़बर के बाद बस्तर कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. ज़िले के कलेक्टर हरीश एस ने माना कि हर महीने महतारी वंदन योजना के नाम से इससे संबंधिक रजिस्टर्ड अकाउंट में 1000 रुपया जमा किया जा रहा था.

गौरतलब है कि रविवार की सुबह सीजी खबर ने यह ख़बर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि किस तरह बस्तर के तालूर में sunny leon पति jonny sins को हर महीने महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये दिए जा रहे हैं.

ख़बर में बताया गया था कि राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status पर पंजीयन क्रमांक MVY006535575 दर्ज करने से जो विवरण सामने आता है, उसके अनुसार सनी लियोन को इस साल मार्च से अब तक हर महीने बिना नागा, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर xxxxx76531 में 1000 रुपये जमा किया जा रहा है.

खबर सामने आने के बाद ज़िला प्रशासन ने तत्काल खाते को होल्ड करवा दिया. बताया जाता है कि सनी लियोन के नाम वाले खाते के लिए वीरेंद्र जोशी नामक युवक के आधार कार्ड का उपयोग किया गया था. इसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड किया गया था.

ज़िले के कलेक्टर ने कहा है कि मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक इस खाते में 1-1 हज़ार रुपये जमा किए गये हैं. खाते को होल्ड करवा दिया गया है. जो भी रकम डाली गई है, उसे एक दिन में रिकवर करवा लिया जाएगा.

कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और सभी दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने मामले में एफआईआर के भी निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!