विपक्ष में बैठेगी शिवसेना
मुंबई | एजेंसी: शिवसेना ने घोषणा कर दी है कि वह महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठेगी. शिवसेना ने सोमवार को अपने फैसले की घोषणा की कि वह देंवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली अल्पमत सरकार को समर्थन नहीं देगी और विपक्ष में बैठेगी. शिवसेना के इस फैसले की जानकारी पार्टी के एक अधिकारी ने दी.
पार्टी प्रवक्ता नीलम गोर्हे ने कहा, “हमने विधानसभा सचिवालय को इस आशय के संबंध में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र भेजा है. उस पत्र में हमने मांग की है कि विधानसभा में पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे का नाम नेता विपक्ष के तौर पर घोषित किया जाए.”
उन्होंने साथ ही कहा कि शिवसेना ने यह दावा 287 सदस्यों वाली विधानसभा में 67 विधायकों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी के आधार पर की है. राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास 42 विधायक हैं वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास 41 विधायक हैं.