महाराष्ट्र को 1207 करोड़ का सूखा राहत पैकेज
मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) ने महाराष्ट्र के लिए 1207 करोड़ रुपए का सूखा राहत पैकेज मंजूर कर दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता वाले इस समूह ने महाराष्ट्र में सूखे से बिगड़ते हालातों को देखते हुए राज्य के लिए ये राहत दी है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत 1,801 करोड़ रुपये जारी किए जाने की मांग की थी.
बताया जा रहा है कि इस राहत कोष के 1207 करोड़ रुपयों में से 807 करोड़ रुपए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत राज्य के 3905 उन गाँवों को दिए जाएंगे जहां सूखे के चलते रबी की फसल बर्बाद हो गई है. बाकी 400 करोड़ रुपए राष्ट्रीय बागवानी मिशन कोष के तहत महाराष्ट्र के उन 1100 गाँवों को जारी किए जाएंगे जहां सूखे के वलजह से खरीफ फसलों को नुकसान हुआ है.
फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए पिछले साल भी इस कोष के तहत महाराष्ट्र के लिए 778 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे, लेकिन इस साल ये राशि बढ़ाकर 1207 करोड़ कर दी गई है. इसके साथ ही ईजीओएम ने केरल एवं अन्य राज्यों के लिए भी सूखा राहत पैकेज मंजूर किया है.