ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

पंचायत और निकाय चुनाव समय पर कराने महंत ने लिखा पत्र

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्धारित समय पर कराए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. महंत ने अपने पत्र में संवैधानिक नियमों का हवाला देते हुए मांग की है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव समय पर ही होने चाहिए. इससे पहले महंत ने चुनाव को लेकर राज्यपाल को भी पत्र लिखा था.

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पत्र में लिखा है कि पंचायतों में तीनों स्तर के चुनाव और नगरीय निकायों में नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद तथा नगर पालिका निगम का चुनाव कराए जाने के लिए अनुच्छेद 243- के तथा 243-जेड ए के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया है.

आयोग का संवैधानिक कर्तव्य है कि अनुच्छेद 243-इ और 243-यू के अनुसार समय पर चुनाव कराए जाएं.

उन्होंने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि पंचायतों और नगर पलिकाओं की अवधि उनके चुनाव के बाद आयोजित प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से 5 साल होती है. इस अवधि की समाप्ति के पहले नया निर्वाचन पूरा किया ही जाना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में पंचायतों की अवधि माह फरवरी 2025 की विभिन्न तारीखों में समाप्त होने जा रही है. इसी तरह नगर पालिकाओं की अवधि माह जनवरी 2025 की विभिन्न तारीखों में समाप्त होने जा रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ में अब तक प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई है. उन्होंने इसे संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन बताया है.

इससे पहले चरणदास महंत ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित 2 विधेयकों को असंवैधानिक बताते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा था. लेकिन राज्यपाल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जिसके कारण राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.

error: Content is protected !!