खेल

आनंद को हरा कार्लसन बने विश्व चैंपियन

शतरंज की दुनिया को नया विश्व चैम्पियन मिल गया है. यह विश्व चैम्पियन हैं नार्वे के 22 साल के होनहार मैग्नस कार्लसन. कार्लसन ने भारत के विश्वनाथन आनंद की बादशाहत को शुक्रवार को खत्म करते हुए यह सर्वोच्च मुकाम हासिल किया. कार्लसन ने 10वीं और अंतिम बाजी में 65 चाल के बाद पांच बार के चैम्पियन आनंद को ड्रॉ पर रोका. कार्लसन विश्व खिताब हासिल करने वाले नार्वे के पहले ग्रैंडमास्टर हैं.

अंतिम स्कोर 6.5-3.5 से कार्लसन के पक्ष में रहा. कार्लसन को पुरस्कार के तौर पर 15.3 लाख डॉलर मिले जबकि आनंद को 10.2 लाख डॉलर और उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा.

आनंद ने खिताबी जीत का श्रेय कार्लसन को देते हुए कहा कि वह तो पांचवीं बाजी के बाद से ही जीत के लिए जरूरी जमीन खो चुके थे.

आनंद ने कहा, “मैं अपनी रणनीति को अमली जामा नहीं पहना सका. मैंने कई गलतियां की. ऐसी गलतियों के रहते मैं कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता था.” उन्होंने कहा कि मुकाबले में जो स्थितियां थीं उससे उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे. इसके बावजूद उन्होंने करो या मरो की रणनीति के साथ आखिर तक जीत की कोशिश की.

उधर, कार्लसन ने कहा कि तीसरे और चौथे दौर की बाजी के बाद उन्हें महसूस हो गया कि आनंद को उन्हीं के घर में हराया जा सकता है. उन्होंने कहा, “तीसरे और चौथे दौर की बाजी के बाद मुझे लगा कि आनंद को हराने के लिए मुझे किसी तरह के चमत्कार की आवश्यकता नहीं है. मैंने इसके बाद अपना स्वाभाविक खेल दिखाया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!