पास-पड़ोस

नेता प्रतिपक्ष का चुनाव 5 जनवरी को

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश कांग्रेस में अब नेता प्रतिपक्ष के चुनाव की कवायद तेज हो गई है. पांच जनवरी को कांग्रेस विधायकों की बैठक में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव होगा. पार्टी हाईकमान ने इस चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नाडीस और सी.पी. जोशी को बनाया है.

मप्र विधानसभा में कांग्रेस के कुल 58 विधायक चुनाव जीतकर आए हैं. विधानसभा का पहला सत्र आठ जनवरी से शुरू होने वाला है. इससे पहले पार्टी नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करने जा रही है. इसके लिए पांच जनवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

पिछले विधानसभा काल में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह रहे हैं. वह इस बार भी दावेदारों में शामिल हैं. इस कतार में मुकेश नायक, महेंद्र सिंह कालूखेड़ा व सत्यदेव कटारे भी हैं. नेता प्रतिपक्ष के चुनाव में भी कांग्रेस की गुटबाजी की छाया बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

अब देखना यह है कि कांग्रेस के विधायक ही नेता प्रतिपक्ष चुन लेते हैं या मामला हाईकमान तक जाता है.

error: Content is protected !!