पास-पड़ोस

मप्र: मिड-डे मील से 1 की मौत, 5 बीमार

कटनी | समाचार डेस्क: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मील खाने के बाद पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें से एक की मौत हो गई. दो बच्चों की हालत गंभीर है. जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को बहोरीबंद तहसील के मझगवां की आंगनबाड़ी केंद्र में खाना खाने के बाद पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर सभी बीमार बच्चों को कटनी के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार को पांच वर्षीय गोरा बर्मन की मौत हो गई.

वहीं भर्ती दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर होती देख उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है. बाकी दो बच्चों का कटनी के अस्पताल में ही उपचार चल रहा है.

कटनी के जिलाधिकारी प्रकाश जांगड़े ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वह हालांकि भोजन में गड़बड़ी की आशंका को नकार रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि अगर भोजन में गड़बड़ी होती तो खाना खाने के बाद सभी 85 बच्चों की तबीयत बिगड़

फिर भी जांच के लिए एक टीम भेज दी गई है. इस मामले में जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी.

error: Content is protected !!