पास-पड़ोस

मप्र में पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट बढ़ा

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर चार-चार प्रतिशत वैट बढ़ाने का फैसला लिया है. इस तरह पेट्रोल पर लगने वाला कर 27 से बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया है, वहीं डीजल पर कर बढ़कर 23 से 27 प्रतिशत हो गया है. वैट बढ़ने से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में पेट्रोल व डीजल पर चार-चार प्रतिशत वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया.

कच्चे तेल के दामों में आई कमी से देश के अन्य हिस्सों की तरह राज्य के लोगों को भी पेट्रोल व डीजल के दामों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कमी का लाभ मिले अभी 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि राज्य सरकार ने चार प्रतिशत वैट बढ़ाकर उनकी खुशी पर तुषार की फुहार बरसा दी.

लोग अनुमान लगा रहे हैं कि जब पेट्रोल व डीजल पहले से ज्यादा महंगे हो जाएंगे तो हर चीज महंगी हो जाएगी.

error: Content is protected !!