पास-पड़ोस

मप्र विस: ओवैसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

भोपाल | समाचार डेस्क: मध्य प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शुक्रवार को विधानसभा में ओवैसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया, जिसे विधानसभा में मौजूद कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य दलों के विधायकों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी के खिलाफ यह प्रस्ताव ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने के उनके बयान पर लाया गया. उन्होंने पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का जिक्र करते कहा था कि यदि कोई उनकी गर्दन पर चाकू रख दे, तब भी वह ‘भारत माता की जय’ नारे नहीं लगाएंगे.

मध्य प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओवैसी सिर्फ देश का माहौल बिगाड़ने वाले बयान देते हैं. वह कभी अल्पसंख्यकों की गरीबी, शिक्षा और रोजगार की बात नहीं करते हैं, बल्कि भड़काऊ बयान देते हैं. इसलिए उनके खिलाफ सभी सदस्यों ने एक मत से निंदा प्रस्ताव पारित किया.

error: Content is protected !!