ल्यूपिन को मंजूरी मिली
मुंबई | एजेंसी: ल्यूपिन को अमरीका बाजार में कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण रखने वाली दवा ‘एनात्रा’ कैप्सूलों की अतिरिक्त क्षमता वाली कैप्सूलों के वितरण की अंतिम मंजूरी मिल गई है. ल्यूपिन को एनात्रा 30 मिग्रा. एवं 90 मिग्रा. क्षमता वाली कैप्सूलों के विपणन के लिए अमरीकी खाद्य एवं दवा प्रशासन की तरफ से स्वीकृति-पत्र मिल गया है.
ल्यूपिन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनिता गुप्ता ने बताया, “यह स्वीकृति ल्यूपिन की अमरीका में अपने ब्रांड की फ्रेंचाइजी स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता की परिचायक है.”
ल्यूपिन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसकी अमरीकी सहायक कंपनी ‘ल्यूपिन फार्मास्यूटिकल्स इंक.’ जल्द ही अमेरिका में इस दवा के विपणन का कार्य शुरू करेगी.
एलपीआई अब तक अमरीका में एनात्रा की 43 मिग्रा. एवं 130 मिग्रा. क्षमता वाले कैप्सूलों का वितरण करता आ रहा था. वितरण के लिए नई दवा का उत्पादन भी ल्यूपिन ही करेगा.
ज्ञात्वय रहे कि ल्यूपिन देश की अग्रणी दवा लिर्माता कंपनी है तो विदेशों में भी व्यापार करती है.