ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

जयपुर में एलपीजी गैस टैंकर फटा, 9 लोग जिंदा जले

जयपुर|डेस्कः राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 9 लोग जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. वहीं आसपास खड़ी करीब 40 गाड़ियों में आग लग गई. टैंकर से गैस रिसाव होने के कारण एक किलोमीटर तक आग की लपटें फैल गईं.

मिली जानकारी के अनुसार टैंकर शुक्रवार सुबह अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. उसी दौरान सुबह करीब 6 बजे टैंकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था. इस दौरा पीछे से एक ट्रक आया और टैंकर को ठोकर मार दी.

टक्कर से एलपीजी गैस भरे टैंकर का नोजल टूट गया और गैस का रिसाव होने लगा. गैस रिसने के कुछ देर बाद ही टैंकर में धमाका हो गया. धमाके साथ ही आग की लपटें इतनी ऊंची उठी की पूरे इलाके में आग का गुबार उठने लगा. देखते-देखते ही एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई.

आग इतनी भयावह थी कि मौके पर ही पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान 4 और लोगों की मौत हो गई. जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में 35 से ज्यादा घायलों का उपचार चल रहा है, इसमें से अधिकांश घायल 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गए हैं. इसलिए आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. शवों के साथ में एक ऐसी लाश भी हॉस्पिटल पहुंची जिसका केवल धड़ था, सिर और पैर गायब थे.

बताया गया कि इस हादसे में आग की चपेट में आने वाली लगभग गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी है. गाड़ी में सवार कई लोगों बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. आग से हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई. इसके बाद हाईवे बंद कर दिया गया. धमाके के बाद गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई.

सवारियों से भरी बस में लगी आग

बताया गया कि टैंकर के पीछे सवारियों से भरी एक बस चल रही थी. बस में 35 यात्री सवार थे.

बस में अचानक आग लगने से सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. बाहर निकले की हड़बड़ी में बस का मेन गेट भी लॉक हो गया. इस कारण लोगों को बाहर निकलने में देर हुई और कई लोगों की मौत हो गई.

बस का ड्राइवर इस हादसे में सबसे पहले चपेट में आया. इस हादसे में हाईवे पर 2 से 3 किलोमीटर के एरिया में सड़क पर जो भी वाहन थे, वे सभी इस आग की चपेट में आ गए.

जयपुर अग्निकांड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. इस हादसे में मरने वालों के परिवार वालों को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के परिवार वालों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

error: Content is protected !!