मेनका के क्षेत्र में ‘लव जिहाद’
नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को कहा कि उनको अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में ‘लव जिहाद’ के कुछ मामलों के बारे में पता चला है. मेनका ने यद्यपि यह भी कहा कि उनके मंत्रालय को ऐसे किसी मामले के बारे में सूचना नहीं मिली है.
मंत्री ने कहा, “पता नहीं मुझे इस पर टिप्पणी करनी चाहिए या नहीं.. हमें मंत्रालय में ऐसे किसी मामले के बारे में सूचित नहीं किया गया है, लेकिन मेरे संसदीय क्षेत्र में मैंने ऐसे सात-आठ मामले देखे हैं.”
मेनका ‘लव जिहाद’ को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रक्रिया दे रही थीं.
हिंदू कट्टरपंथियों ने मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू युवतियों से विवाह करने और बाद में युवतियों के धर्मातरण को ‘लव जिहाद’ नाम दिया है.