भारत करेगा मंगल पर जीवन की खोज
बेंगलुरू | एजेंसी: मंगल ग्रह पर जीवन है या नही इस खोज में अब भारत भी शामिल हो गया है. बुधवार को मंगल की कक्षा में प्रवेश करने वाले मंगलयान में मौजूद उपकरण इसमें वैज्ञानिकों की सदद करेंगे. एक वरिष्ठ अंतरिक्ष अधिकारी ने कहा, “मंगल ग्रह का एक चक्कर पूरा करने में मंगलयान को 77 घंटे लगेंगे. चक्कर लगाने के दौरान मंगलयान की ग्रह की सतह से सबसे कम दूरी 500 किलोमीटर, जबकि सर्वाधिक दूरी 80 हजार किलोमीटर होगी. इस दौरान यह मंगल के वायुमंडल में मिथेन गैस और अन्य खनिज पदार्थो की जांच करेगा.”
अधिकारी ने कहा, “ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए मंगलयान में तीन सोलर पैनल हैं. वहीं रेडियो संकेत के लिए तीन एंटेना उच्च, मध्यम और निम्न हैं.”
475 किलोग्राम के अंतरिक्षयान में 15 किलोग्राम वजन वाले पांच उपकरण लगे हैं.
पहला उपकरण रंगीन कैमरा है, जो ग्रह की सतह और मौसम के मिजाज की तस्वीरें भेजेगा.
दूसरा उपकरण मेथेन सेंसर है, जो मंगल के वायुमंडल में मेथेन गैस की जांच करेगा, क्योंकि इसकी मौजूदगी से पता लग पाएगा कि यहां जीवन संभव हो सकता है.
तीसरा उपकरण मार्श एक्सपोस्फेयर न्यूट्रल कंपोजिशन एनालाइजर है, जो मंगल के बाहरी वायुमंडल में पाए जाने वाले उदासीन गैसीय परमाणु का अध्ययन करेगा.
चौथा उपकरण, लिम्ना अल्फा फोटोमीटर है, जो हाइड्रोजन के दो समस्थानिकों की बहुलता की माप करेगा. अंतिम उपकरण, थर्मल इंफ्रारेड इमेजरी स्पेक्ट्रोमीटर है, जो मंगल ग्रह के सतह के तापमान की माप करेगा. गौरतलब है कि हमेशा से ही दुनिया के वैज्ञानिकों में कौतुक बना हुआ है कि क्या पृथ्वी से परे भी कोई जीवन है. इसकी सबसे ज्यादा संभावना मंगल ग्रह पर है.